तारों के प्रतिकूल दशा के कारण, आपको कठिनतम परिस्थितियों का सामना करना पड सकता है अपनी काबिलियत पर संदेह न करें परिस्थितियों को बदलने में आप सक्षम हैं कार्य क्षेत्र में समस्याएं आने पर उनसे कुछ सीखने का प्रयत्न करें आखिरकार समस्याएं हमारे सामने इसीलिए आती हैं कि हम उनसे कुछ सीख सकें इन कठिन समयों का प्रयोग अपने कौशल को बढ़ाने के लिए कीजिए
Second Decanate October 4 to October 13 नयी समस्याएंआपको नयी समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा कार्यक्षेत्र में सब कुछ ठीक न होने के कारण प्रगति बहुत धीमी होगी विचलित न होइए जीवन में ऐसे कई पहलू आते जाते हैं आपके जीवन में नए आवेग की कमी है आप अपने रिश्तों में घुटन अनुभव कर रहे हैं पुराने तरीकों को छोडकर कुछ अलग करने का प्रयत्न करें
Third Decanate October 14 to October 23 कठिन परिस्थितिआज आप असामान्य रूप से चुनौतियों का सामना करेंगे ,और इस कारण आप पर भारी तनाव रहेगा शायद आपको हर चीज़ की ज़िम्मेदारी लेने के बजाय कभी कभी रास्ते से हट जाना चाहिए सर्वप्रथम यह आपको महत्वपूर्ण कार्य के लिए अपनी उर्जा बचने में लाभदायी होगा अपने सेहत के बारे में भी सोचिये यह आपके सेहत के लिए अच्छा होगा क्यों कि सारी शक्तियां थोड़े ही समय में गवाँना भी ठीक नहीं है